Team india ने new zealand को चार साल बाद दी वन डे में मात

Newz World Hindi's, Hyderabad। शुभमन गिल की डबल सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया Team india ने 3 मैचों की वनडे सीरीज one day series के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड new zealand को 12 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड new zealand की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
इस फॉर्मेट में भारतीय टीम Team india 4 साल बाद न्यूजीलैंड को हरा सकी है। इससे पहले 2019 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। उसके बाद से 8 मुकाबले खेले गए, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिली।
हैदराबाद में बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। गिल ने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। उन्होंने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी। माइकल ब्रेसवेल ने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। जबकि मिचेल सेंटनर (57 रन) ने तीसरी फिफ्टी जमाई। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की।
स्लॉग ओवर्स का रोमांच
एक समय न्यूजीलैंड ने 131 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। तब लगा कि टीम इंडिया बड़े अंतर से जीतेगी, लेकिन ब्रेसवेल-सेंटनर की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया। फिर स्लॉग ओवर में मोहम्मद सिराज ने 46वें ओवर में 2 विकेट झटक कर भारत को आगे कर दिया।
रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ। आखिरी ओवर में कीवियों को 20 रन की जरूरत थी। जबकि भारत को एक विकेट चाहिए था। 50वां ओवर फेंक रहे शार्दुल ठाकुर की पहली बॉल पर ब्रेसवेल ने छक्का मारा। फिर ठाकुर ने वाइड बॉल फेंक दी। शार्दुल ने ओवर की तीसरी बॉल यॉर्कर डाली और ब्रेसवेल इस बॉल पर LBW हो गए।
ये रहे जीत के हीरो
शुभमन गिल भारत का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप होने के बाद भी ओपनर शुभमन गिल ने पारी संभाल कर रखी। उन्होंने 149 बॉल पर 208 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 349 कर दिया। अगर वे बड़ा स्कोर नहीं बनाते तो भारत का स्कोर कम रहता है और भारत मैच हार भी सकता था।
मोहम्मद सिराज मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर्स भी फेंके।
शार्दूल ठाकुर शार्दूल ठाकुर ने आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जिताया। आखिरी 6 बॉल पर 20 रनों की जरूरत थी। उन्हें पहली बॉल पर छक्का पड़ा। दूसरी बॉल उन्होंने वाइड डाली और अगली गेंद यॉर्कर फेंककर न्यूजीलैंड के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन भेज दिया। यह टीम का आखिरी विकेट था और भारत 12 रन से मैच जीत गया। उन्होंने 7.2 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए।