रविवार रात को तूफानी लहर में डूबी Thai navy warship, 31 सैनिक लापता

Newz World Hindi's, Thailand।
थाईलैंड थाई नेवी वॉरशिप Thai navy warship रविवार देर रात थाईलैंड Thailand की खाड़ी में डूब गया। इस पर क्रू समेत 106 नौसैनिक 106 marines थे, इनमें 75 को बचा लिया गया है। इनमें से 3 लोग गंभीर हैं। 31 लोगों की तलाश अभी जारी है।
तेज लहरों से 60 डिग्री झुका वॉरशिप warship
नेवी स्पोक्सपर्सन पोकरोंग मोंथाटपालिन Navy Spokesperson Pokrong Monthatpalin ने बताया कि वारशिप warship HTMS सुखोथाई sukhothai उस वक्त तूफान में फंस गया था, जब वह बांग सफान डिस्ट्रिक्ट Bang Safan District के पास पेट्रोलिंग Petroling पर था। तेज लहरों से यह वारशिप 60 डिग्री तक झुक गया। इसके बाद इसमें समंदर का पानी भर गया। इसकी वजह से पावर कट power Cut हो गया और वारशिप warship का मुख्य इंजन बंद main engine off हो गया। इसके बाद नेवी ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन rescue operation शुरू किया। बचाव के लिए HTMS आंगथोंग, HTMS भूमिबोल अदुल्यादेज, HTMS कराबुरी और 2 हेलिकॉप्टर भेजे गए।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीरें
वॉरशिप warship के डूबने के बाद सोशल मीडिया social media पर तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिसमें शिप Ship को पानी में गिरता देखा जा सकता है। शिप के डूबने और रेस्क्यू ऑपरेशन के कई वीडियोज भी शेयर हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाविक गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन अभी तक एक भी मौत रिपोर्ट नहीं की गई है।
36 साल से सर्विस दे रहा वॉरशिप warship
HTMS सुखोथाई HTMS Sukhothai
साल 1987 यानी पिछले 36 सालों से सर्विस में है। इसे अमेरिका की ताकोमा बोटबिल्डिंग कंपनी Takoma Boatbuilding Company of America ने बनाया था। इसके जरिए थाई नेवी एयर डिफेंस, सी कॉम्बैट और एंटी सबमरीन ऑपरेशन Thai Navy Air Defense, Sea Combat and Anti Submarine Operations
करती है।