home page

पत्नी को पीहर छोड़कर आ रहा था युवक, रास्ते में कार बनी आग का गोल, जिंदा जला

जोधपुर के गांव शेरगढ़ के समीप हुआ हादसा, आयल टैंकर से टकराने से पलटी इनोवा, लगी आग
 | 
पत्नी को पीहर छोड़कर आ रहा था युवक, रास्ते में कार बनी आग का गोल, जिंदा जला

Newz World Hindi's। वीरवार रात को राजस्थान के जयपुर में हुए हादसे में तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी आयल टैंकर से टकरा कर पलट गई। पलटने के बाद गाड़ी में आग लग गई। इनोवा में सवार 24 वर्षीय हड़मत सिंह हादसे के बाद गाड़ी से बाहर ही नहीं निकल पाया। अंदर फंसे रहने के कारण उसकी झुलसने से मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद उसके कंकाल को गाड़ी में से निकाला गया। युवक हडमंत सिंह अपनी पत्नी को उसके पीहर फतेहगढ़ के समीप स्थित गांव कोडियासर में छोड़कर वापस लौट रहा था।


टैंकर की टक्कर से लगी थी इनोवा में आग
जानकारी मुताबिक गांव सोईन्तरा निवासी हड़मत सिंह (24) वीरवार शाम को अपनी पत्नी को उसके मायके कोड़ियासर छोड़कर वापस अपने गांव आ रहा था। रात करीब आठ बजे जब वह सोइंतरा स्थित मोती जी की प्याऊ के पास पहुंचा तो खाने के आयल से भरे टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी।  

हादसे के बाद इनोवा गाड़ी उछल कर सड़क के एक साइड में गिर गई और उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद हडमंत सिंह को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। वह गाड़ी में ही फंसा रहा। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग भड़कती चली गई। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक हडमंत सिंह की झुलसने से मौत हो गई।


आग का गोला बन गई कार, वीडियो हुआ वायरल
इनोवा गाड़ी में लगी इस आग का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि हड़मत सिंह कार में आग की लपटों से झुलस रहा है। हादसे के बाद आग की लपटों ने कार को चारों तरफ से अपनी चपेट में ले लिया। थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के अनुसार इनोवा कार  पैंपसिंह  राजपूत निवासी काकांणी की है। मृतक हडमंत सिंह अपनी बुआ के बेटे पेंप सिंह निवासी काकांणी के पेट्रोल पंप पर मुनीम के रूप में काम करता था। उधर हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाने में पहुंचाया।


इंजन में लगी आग
पुलिस के अनुसार टैंकर से टकराने के बाद इनोवा के इंजन में आग लग गई थी। हादसे के बाद सोईन्तरा के सरपंच गोविंदसिंह ने मौके पर पानी का टैंकर भिजवाया । और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद मेगा हाइवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। बताया यह भी जा रहा है कि इस हाइवे पर करीब छह महीने पहले भी ऐसा हादसा हुआ था। उस समय दो ट्रेलर की भिडंत हो गई थी, जिसमें तीन लोग जिंदा जल गए थे।