Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पीएम मोदी ने फोन पर की बात

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पीएम मोदी ने टेलीफोन पर बात की है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
PM Modi-Zelenskyy Phone Talk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और पीएम मोदी ने सोमवार (26 दिसंबर) को फोन पर बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और G20 की सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति फॉर्मूला की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. वलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने बीती 16 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में मामले को डॉयलाग कूटनीति से आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया था. राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में भी जानकारी दी थी.
Tags:
#Ukraine
#PM Modi
#Russia-Ukraine War
#President Zelenskyy
#prime minister narender modi
#PM Modi-Zelenskyy Phone Talk