home page

फ्रॉड का शिकार हुए उसैन बोल्ट, अकाउंट से 98 करोड़ गायब, वकील बोला कंपनी ने नहीं दिये रुपये तो खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीतने वाले बोल्ट ने गंवाईं सारी बचत, बीती 12 जनवरी को फ्राड के बारे में पता चला
 | 
s

Newz World Hindi's। दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलिंपिक लीजेंड उसैन बोल्ट Usain Bolt  के अकाउंट bank account में अज्ञात व्यक्ति ने करोड़ों रुपए निकाल लिये। उसैन बोल्ट का पैसा जमैका के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) कंपनी के साथ जुड़ा था। बोल्ट के वकील गॉर्डन के अनुसार, उसैन बोल्ट के साथ फ्रॉड Fraud हुआ है और उनकी पूरी लाइफ सेविंग्स और पेंशन Life Savings and Pension के पैसे अकाउंट में से गायब हो गए है। बीती 11 जनवरी को उसैन बोल्ट Usain Bolt को पता चला कि उनका फंड गायब हो गया है।

वकील गॉर्डन ने आगे कहा कि, अगर उन्हे कंपनी पैसे वापस नहीं करेगी तो वे कोर्ट के दरवाजे खटखटाएंगे।

कंपनी ने कहा - पूर्व एम्प्लॉई ने की धोखाधड़ी
12 जनवरी को जारी हुए एक स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा कि, उनके पूर्व कर्मचारी ने कंपनी में धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। रिकवरी के लिए कंपनी कानून की मदद ले रही है। कंपनी रिकवरी करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। अन्य लोगो के साथ ही उसैन बोल्ट Usain Bolt का भी अकाउंट प्रभावित हुआ है।

2018 में 8 करोड़ रुपए थी सैलेरी
उसैन बोल्ट Usain Bolt 2018 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एथलीट की लिस्ट में 45वें नंबर पर थे। उनकी सैलरी करीब 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपए थी। वहीं विज्ञापनों से उनकी कमाई 240 करोड़ रुपए रही है।

बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज
बोल्ट Usain Bolt ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बोल्ट ने 3 ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते थे। इनमें से 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 2, जबकि 2012 लंदन ओलिंपिक और 2016 रियो ओलिंपिक में 3-3 गोल्ड जीते थे।

11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने आखिरी टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था।