home page

नीलगाय से टकराई बारात से लौट रही गाड़ी, एक की मौत, पांच घायल

चौपटा क्षेत्र के गांव कागदाना के समीप बुधवार शाम हुआ हादसा
 | 
नीलगाय से टकराई बारात से लौट रही गाड़ी, एक की मौत, पांच घायल

Newz World Hindi's, sirsa। सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के गांव नाथूसरी कलां के समीप इरटिगा गाड़ी नील गाय से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। गाड़ी सवार सभी लोग विवाह समारोह में शामिल होकर गांव करणपुरा से साहुलवा द्वितीय लौट रहे थे। इस मामले में गाड़ी में सवार घायल मनोज की शिकायत पर चौपटा पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।


पुलिस को दी शिकायत में साहुवाला द्वितीय निवासी मनोज ने बताया कि बुधवार को उसके चाचा जगदीश की शादी थी। शादी में परिवार के सदस्य राजस्थान के करणपुरा क्षेत्र में बारात में गए थे। उसने बताया कि वह उसका भाई नरेश, कृष्ण निवासी साहुवाला द्वितीय, पवन निवासी गुरुसर हनुमानगढ़, हैप्पी निवपासी कटेहड़ा फाजिल्का, मोहित निवासी देवन खेड़ा मलोट इत्यादि इरटिगा गाड़ी में सवार होकर रात के समय करणपुरा से वापवस अपने गांव साहुवाला द्वितीय लौट रहे थे।

मनोज ने बताया कि गाड़ी को वेद प्रकाश निवासी माखोसरानी बहुत ज्यादा गति व लापरवाही से चला रहा था। इसी कारण रास्ते में उसे उसने व कृष्ण ने कई बार ओका कि आप गाड़ी को आराम से चलाएं परंतु गाड़ी चालक ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। रात करीब साढ़े सात बजे जब वे भादउरा से नाथूसरी चौपटा रोड पर नाथूसरी चौपटा चौक से करीब पांच किलोमीटर पहले कागदाना की तरफ पहुंचे। इसी दौरान नाथूसरी कलां के समीप एकदम नील गाय आ गई। गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया। इस कारण गाड़ी को नील गाय से बचाने के लिए एक दम कटाई की तो गाड़ी अनियंत्रित होकर दो तीन बार पलट कर रोड से साइड में जाकर खड़ी हो गई।

मनोज ने बताया कि इस हादसे में उसके भाई नरेश कुमार, कृष्ण कुमार वासी साहूवाला-द्वितीय, पवन कुमार वासी गुरुसर हनुमानगढ (राजस्थान) ,हेप्पी वासी कटेहडा फाजिल्का (पंजाब) को ज्यादा चोटे आई है और उसकी दाहिनी आंख के नीचे रगड़ की मामूली चोट आई है।  हादसे का शोर सुनकर पड़ोस की ढाणी में रहने वाले लोग मौके पर आ गए और उन्हें एंबुंलेंस से अस्पताल में पहुंचाया। गाड़ी चालक वेद प्रकाश व मोहित दोनों गाड़ी के पास दुर्घटनास्थल पर रहे। चौपटा के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक ने नरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्यों को प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफर कर दिया। वहीं हादसे में घायल पवन व हैप्पी को हायर अर्थोटी रेफर किया गया।