नए साल में अपराधियों को लेकर क्या खास प्लान तैयार कर रही है सिरसा पुलिस, SP Arpit Jain ने बैठक लेकर बनाई योजना

Newz World Hindi's, Sirsa। नव वर्ष पर अपराध तथा अपराधियों व गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नया टारगेट लेकर और तेजी लाएं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गैरकानूनी धंधा करने वालों की जगह जेल में है ,समाज में उनके लिए कोई स्थान नहीं है ,इसलिए आमजन का सहयोग लेकर अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेने उपरांत दिए।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर किसी भी थाना प्रभारी के इलाके में किसी प्रकार का नशा बिकेगा या उसके इलाके में किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात हुई तो थाना प्रभारी के साथ संबंधित बीट इंचार्ज भी नपेगा । उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि कोई भी अपराधिक किस्म का व्यक्ति किसी भी प्रकार की अपराधिक वारदात करने का प्रयास तक ना कर सके। उन्होंने कहा कि कई बार अपराधिक किस्म के लोग अपनी पहचान छुपा कर किसी कस्बे या गांव में रहना शुरू कर देते हैं, जिनकी कोई पहचान नहीं होती और आपराधिक वारदात होने के बाद उसे सुलझाने में काफी दिक्कत आती है।
नशे के सौदागरों तथा अवैध असला धारकों की धरपकड़ को तेज करें
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के सौदागरों तथा अवैध असला धारकों की धरपकड़ को तेज करें । उन्होंने कहा कि आमजन का पूरा सहयोग लेकर नशा एंव अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी खोज खबर लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए । इस अवसर पर पुलिस सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के उन लोगों की सूची भी सौंपी गई जो गैरकानूनी धंधा करते हैं, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके । उन्होंने बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों से कहा कि मादक पदार्थों तस्करी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि वे किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए ।
बोर्डर एरिया पर स्थापित किए गए नियमित नाकों के अलावा अन्य मार्गो पर भी औचक नाकाबंदी करें
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि जिला सिरसा की सीमाओं के साथ राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमाएं लगती है इसलिए बोर्डर एरिया पर स्थापित किए गए नियमित नाकों के अलावा अन्य मार्गो पर भी औचक नाकाबंदी कर आने जाने वाले लोगों तथा वाहनों की बारीकी से चेकिंग करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें । उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे।
ठंड व धुंध के दौरान वाहन चालकों को सावधानी बरतने के बारे में जागरूक करें
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर मौजूद सभी थाना प्रभारियों से से कहा कि ठंड व धुंध के मौसम को देखते हुए अपने- अपने क्षेत्र के सभी वाहन चालकों तथा आम जनता को विशेष सावधानी बरतने के लिए जागरूक करें ताकि भविष्य में किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक पुलिस चेकिंग व गश्त बढाई जाए ताकि गृहभेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं की पुनरावृति को रोका जाप सकें । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि हर सप्ताह सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी । इस अवसर पर बैठक में सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे