home page

दिल्ली के बाद नोएडा में भी तबाही मचाने लगी यमुना, 4 सेक्टरों में हुआ बुरा हाल

नोएडा के चार सेक्टर इस बाढ़ की चपेट में आ गई हैं. यहां सोसायटियों में पानी भर गया है और सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है.
 | 
बाढ़

News World Hindi's

हथिनी कुंड बैराज से पानी छूटने के बाद यमुना ने अब नोएडा में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. चार सेक्टरों में बुरा हाल है. यहां कई सोसायटीज ऐसी हैं, जिनमें घुटने तक पानी भर गया है. नदी में बाढ़ की वजह से नोएडा की तमाम सीवर लाइनें ना केवल ओवरफ्लो हो रही हैं, बल्कि पानी बैक भी मार रहा है. इसकी वजह से लोगों के घरों और सड़कों पर सीवर का गंदा पानी भरने लगा है. इससे आवागमन पर भी बुरा असर पड़ा है.

यह स्थिति हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी की वजह से हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस पानी की वजह से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर चला गया है. इसका असर केवल दिल्ली ही नहीं, पास के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उन इलाकों में भी देखा जा रहा है जो यमुना के डूब क्षेत्र में हैं. यमुना में बाढ़ से पूरे डूब क्षेत्र में पानी भर गया है. खासतौर पर नोएडा के चार सेक्टरों में जलभराव और पानी की हिलोरों की वजह से लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन सेक्टरों में कहीं घुटने भर तो कहीं कमर बराबर पानी भरा हुआ है.

बताया जा रहा है कि नाले नालियों के जरिए यमुना का पानी सेक्टरों में पहुंच रहा है. चूंकि यमुना का जलस्तर ऊंचा है, ऐसे में यह नाले सेक्टरों का पानी यमुना में निकालने के बजाय बैक मारने लगे हैं. कई जगह नालों के ओवरफ्लो होने की वजह से सड़कों पर पानी भर रहा है. नोएडा के सेक्टर 142 का इलाका एक कमर्शियल हब के रूप में जाना जाता है. यहां एडवांट टावर समेत कई बिल्डिंग हैं जिनमें कारपोरेट ऑफिस हैं. जहां हजारों कर्मचारी काम करते हैं. लेकिन सड़कों पर जलभराव की वजह से इन कर्मचारियों के लिए आफिस पहुंचना बड़ी चुनौती बन गया है.

यह पानी सेक्टर 167 स्थित छपरौली मंगरौली इलाके से गुजरने वाले सीवर के एक बड़े नाले के ओवरफ्लो होने और बैक मारने की वजह से यहां पहुंचा है. एडवेंट टावर के सामने बने अंडरपास में भी पानी भरा है. इसी प्रकार नोएडा के पॉश सेक्टर 137 में पारस तियारा सोसाइटी का भी बुरा हाल है. इस सोसाइटी में 28 टावर हैं और करीब 16000 लोग रहते हैं. सोसाइटी में चारों तरफ 3 से 4 फुट तक पानी भरा है.