home page

Bikaner: थानेदार बनने की कर रही थी तैयारी, 85 लाख की चोरी कर बन गई शातिर अपराधी

Bikaner: She was preparing to become a Thanedar, became a vicious criminal after stealing 85 lakhs
 | 
Bikaner: थानेदार बनने की कर रही थी तैयारी, 85 लाख की चोरी कर बन गई शातिर अपराधी

Newz World Hindi's, Bikaner

भांजे की नकली पत्नी बनकर बुजुर्ग दंपती को शिकार बनाकर करीब 90 लाख की चोरी करने वाली महिला व तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अंजली उम्र 25 वर्ष निवासी कोटड़ी जिला बीकानेर, बलवन्त सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी रोंटावाली लालगढ़ जाटान, सुरेंद्र कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी रोंटावाली लालगढ़ जाटान व विकास कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी 12 पीएस रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। अंजली धन्नाराम की दूर की रिश्तेदार है। उसे पता था कि धन्नाराम के कोई संतान नहीं है और अकेले रहते हैं। इसलिए दूर के रिश्ते में भांजे की पत्नी बनकर घर पहुंच गई और वारदात को अंजाम दे दिया।

30 जुलाई को बज्जू थाना क्षेत्र के भलुरी गांव में धन्नाराम आचार्य के घर एक युवती धनाराम के भांजे किशनाराम की पत्नी बनकर घर पहुंची और धनाराम व उनकी पत्नी संतोष दोनों को विश्वास में ले लिया। रात्रि में युवती ने नींद की गोलियां देकर दोनों को बेहोश कर दिया और तीन युवकों को बुलाकर संतोष के पहने हुए लाखों के गहने उतार ले भागे। जो करीब 50 लाख के थे। साथ ही 35 लाख रूपए नकद भी ले उड़े। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से इस चोरी का पर्दाफाश किया।

पुलिस के मुताबिक, अंजली ने ही वारदात की योजना बनाई थी। अंजली और विकास की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई। विकास पर गंगानगर क्षेत्र में पूर्व में 5-6 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें एक मुकदमे में शिनाख्ती परेड का वीडियो अंजली को मिला, जिससे उसने विकास के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। विकास के चोरी के तरीके से वह प्रभावित हुई और दोनों ने मिलकर यह साजिश रची। अंजली का ससुराल रायसिंहनगर है। वह बीकानेर के व्यास कॉलोनी में रहकर थानेदार परीक्षा की तैयारी कर रही थी। चोरी की योजना में वकास ने अपने दो दोस्तों का सहयोग लिया।