home page

हरियाणा के दलितों की नब्ज टटोलेगी बसपा, आज हिसार में मायावती के भतीजे लेंगे कार्यकर्ता बैठक

नेशनल कोऑर्डिनेटर है आकाश आनंद, महंगे जूतों को लेकर हो चुके हैं ट्रोल
 | 
े


हरियाणा को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी एक्टिव हो गई है। जल्द ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद हरियाणा दौरे पर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह हिसार में 28 सितंबर को एक बड़ी रैली में भी शामिल होंगे। आकाश आनंद बसपा सुप्रीमों मायावती के भतीजे हैं।

पहली बार उन्होंने साल 2017 में मायावती के साथ मीरुत रैली में भाषण दिया था। इसके बाद से वह लगातार मायावती के साथ देखें जा रहे हैं और राजनीति में सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं।

70 हजार के जूतों को लेकर हो चुके हैं ट्रोल
जब जनवरी, 2019 में आकाश आनंद SP-BSP गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए तो उन्हें प्राइसी गुच्ची शूज पहने देखा गया। इसके बाद इन जूतों को लेकर वह काफी ट्रोल हुए। बाद में मायावाती खुद अपने भतीजे के बचाव में आई। बाकायदा उन्होंने इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मीडिया उनके भतीजे को बिना किसी कारण ही टारगेट कर रही है।

बताया जा रहा है कि वह जिस ब्रांड के जूते पहने हुए थे उनकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए है।

आकाश आनंद का राजनीतिक करियर
आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के एक नेता हैं। जिन्होंने साल 2016 में बहुजन समाज पार्टी जॉइन की थी। वे बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के भतीजे हैं। आकाश आनंद को अक्सर मायावती के साथ पार्टी मीटिंग में देखा जाता है। आकाश आनंद को साल 2019 के चुनाव में चैंपियन की लिस्ट में शामिल किया गया था। साल 2015 में लंदन से एमबीए करने के बाद से वे अपने पिता का व्यवसाय संभाल रहे हैं।

हरियाणा में BSP का क्या है जनाधार
बसपा का हरियाणा में परंपरागत वोट बैंक है जो चुनावी खेल बना और बिगाड़ सकता है। बात यदि पिछले चार चुनाव की करें तो वोट बैंक कुछ घटा-बढ़ा जरूर है। पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा को 4.37 फीसदी वोट मिले और वह चौथे नंबर पर रही। हालांकि 2009 के विधानसभा चुनाव में उसे 6.37 फीसदी वोट मिले थे।

हरियाणा में चौथे नंबर की पार्टी है BSP
13 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों ने 10 से 28 फीसदी तक वोट हासिल किए थे। छह सीटें ऐसी थीं, जिन पर उम्मीदवार 5 से 9 फीसदी वोट ले पाए थे। बसपा हरियाणा में चौथे नंबर की पार्टी हैं।पिछले चुनाव में 7 फीसदी से ज्यादा वोट बसपा ने लिए थे। इन संभावनाओं के बीच हिसार में होने वाली रैली से पार्टी के नेता एक बार फिर राज्य में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की कवायद में लग गए हैं।