home page

रूस की राजधानी मॉस्को की बिल्डिंग पर फिर हुआ ड्रोन अटैक

Drone attack again on the building of Russia's capital Moscow
 | 
Moscow

News World Hindi's

रूस की राजधानी मॉस्को पर एक बार फिर ड्रोन हमला हुआ है। ये अटैक उसी बिल्डिंग पर हुआ जिसपर 2 दिन पहले भी हमला किया गया था। रूसी मीडिया RT के मुताबिक बिल्डिंग के जिस फ्लोर पर अटैक हुआ, वहां कई सरकारी दफ्तर हैं।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने कहा कि यूक्रेन ने 3 ड्रोन से हमला किया था। रूस के डिफेंस सिस्टम ने 2 ड्रोन को मार गिराया, लेकिन 1 ड्रोन बिल्डिंग तक पहुंच गया। रूस ने इसे फिर से आतंकी हमला बताया है।