home page

किसान का जल युद्ध चित्रण _ चित्रकार राजपाल सुथार

Farmer's water fight illustration _ painter Rajpal Suthar
 | 
चित्रकार राजपाल सुथार 

News World Hindi's

घग्घर नदी के विकराल रूप ने प्रदेश की चिंता बढ़ा रखी है वहीं किसानों की फसल और विभिन्न गांव को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है । किसान दिन रात पानी रोकने में डटे हुए हैं । जिसे चित्रकार राजपाल सुथार ने किसान का जल युद्ध नाम से चित्रण किया है । भूखे प्यासे कड़ी मसक्त से जगह जगह तट बांधो को किसानों ने मजबूत करने का अथक प्रयास किए है । बहते हुए पानी को रोकने के बाद का किसान का जुनूज सभी का  हौसला  दुगुना करता  है ।