home page

Jharkhand में H3N2 का पहला मामला आया सामने, isolationमें रखी गई महिला

पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को पृथक वार्ड में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है।
 | 
Jharkhand में H3N2 का पहला मामला आया सामने, isolationमें रखी गई महिला

News World Hindi's

Jharkhand में H3N2 influenza के पहले मामले के साथ ही COVID-19 के पांच नये मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 68 वर्ष की एक महिला को सर्दी और बुखार की शिकायत के बाद जमशेदपुर स्थित Tata Main Hospital  (TMH) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को जांच में वह H3N2 influenza से संक्रमित पाई गई। पूर्वी सिंहभूम जिले के (Civil Surgeon Dr. Jujhar Manjhi)  ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को पृथक वार्ड में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। 

5 new cases confirmed

उन्होंने बताया कि महिला ने पूर्व में कोई यात्रा नहीं की है। वहीं, शनिवार को राज्य में corona virus infection के पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,589 हो गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में corona virus infection के 926 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, चिकित्सकों के एक वर्ग ने दावा किया कि covid की जांच बढ़ाने पर नये मामलों की संख्या बढ़ सकती है। 

Corona and H3N2 outbreak

बता दें कि इससे पहले देश के अलग अलग कई राज्यों में H3N2 के मामले देखने को मिल चुके हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों में h3n2 virus के संक्रमण से कई लोगों की मौत हो चुकी है। एक तरफ जहां h3n2 virus के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ corona virus infection के भी मामले बढ़ते दिख रहे हैं। बीते कई महीनों बाद अब 800 corona के मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं इस कारण एक्टिव मामलों की भी संख्या बढ़ी है। इस कारण 6 राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया था।