चित्रकार राजपाल सुथार की पेंटिंग बाढ़ और किसान
Flood and farmer painting by painter Rajpal Suthar
Jul 23, 2023, 11:14 IST
| 
News Worlds Hindi's
आज वर्तमान स्थिति को देखते हुए चित्रकार राजपाल सुथार ने कलम से घग्घर नदी में उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति का चित्रण किया है । चित्रकरी के मध्यम से किसानों के बेहद चिंताजनक हालत को दर्शाया है । सुथार ने आम जन और सरकार से अपील की है की वर्तमान समय में जो हालत से किसान गुजर रहा है किसी से छुपा नहीं है लेकीन फिर भी अपनी फसल और नस्ल को बाढ़ से बचाने हेतु दिन रात भूख प्यास त्याग घग्घर पर डाटा हुआ है । क्यों न सरकारे पहले से इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए कोई उपाय करती है ताकि किसी तरह से आम जन को कोई नुकसान न हो ।
जो भी हो आज घग्घर के तटवर्ती किसानों को सलाम है जो दिन रात एक किए हुए हैं।