झज्जर में KMP highway पर ट्रक-कार में टक्कर, चार की मौत, दो घायल

झज्जर
झज्जर में KMP (Kundli Manesar Palwal Expressway ) पर वीरवार सुबह ट्रक-कार की टक्कर हो गई। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में गुजरात नंबर की इस कार में सवार 4 लोगों की हादसे में मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार क्रेटा कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। मृतकों के शवों को बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है। एक घायल की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया है। गुजरात नंबर की कार में पांच लोग सवार थे।
सुबह करीब साढ़े 5 बजे हादसा
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गांव बादली और बूपनिया के बीच केएमपी पर सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। वहां से गुजरते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद DSP अरविंद दहिया और लोकल पुलिस वहां पहुंची।
शिनाख्त के लिए जख्मियों की हालत सुधरने का इंतजार
DSP अरविंद दहिया ने बताया किया कार गुजरात नंबर की है। कार सवार लोगों को ही इस हादसे में नुकसान हुआ। 2 घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भजवाया गया है। जहां से एक को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जख्मियों की हालत सुधरने के बाद उनके बारे में पता चलेगा। ट्रक के ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।