11वें दिन Gadar 2 का कलेक्शन 400 करोड़ के करीब

Newz World Hindis, Mumbai। सन्नी देओल व अमीषा पटेल की गदर 2 बाक्स आफिस पर लगातार गदर मचा रही है। 11वें दिन बेशक फिल्म की कमाई में कमी आई लेकिन इसके बावजूद कमाई की दृष्टि से देखें तो फिल्म 400 करोड़ के बिजनेस के करीब पहुंच चुकी है।
रविवार को गदर 2 ने जहां 39 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं सोमवार को कमाई घटकर 13.50 करोड़ रह गई। कमाई के मामले में गदर दो सोमवार को 65% भारी गिरावट नजर आई। जहां रविवार को फिल्म ने 39 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार को यह मात्र 13.50 करोड़ रुपए ही कमा पाई। फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 28.50% रही।
Gadar-2 फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 388.60 करोड़ रुपए हो गया है। उम्मीद थी कि यह फिल्म सोमवार को 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, पर ऐसा हुआ नहीं।
देश की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Gadar-2
मंगलवार को बिजनेस में गिरावट के बावजूद भी Gadar-2 फिल्म ने आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां ‘दंगल’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं अब 388.60 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘गदर-2’Gadar-2 देश की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
OMG-2 ने की अब तक की सबसे कम कमाई
दूसरी तरफ अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म OMG-2 ने 11वें दिन के कलेक्शन में भी 71% की गिरावट आई। फिल्म ने जहां रविवार को 12.6 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं सोमवार को यह मात्र 3.60 करोड़ रुपए ही कलेक्ट कर पाई।
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म का यह अब तक का सबसे कम BO कलेक्शन है। फिल्म का ओवर ऑल कलेक्शन अब 117 करोड़ हो चुका है।