गहलोत सरकार निशक्त दंपती की शादी में देगी पांच लाख रुपए

Newz World Hindi's,jaipur. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने निशक्त यानि विकलांग से शादी करने पर पांच लाख रुपए और अन्तरजातीय विवाह के लिए 10 लाख रुपए देने का एलान किया है। चर्चाएं हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को इस निर्णय का फायदा मिल सकता है.
Valentine Day Special: वैलेंटाइन डे के मौके पर राजस्थान सरकार ने (Rajasthan) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार ने अनूठी पहल की है। सरकार ने प्रेमी जोड़ों के प्रेम विवाह को आसान बनाने और प्रदेश के विशेष योग्यजन को बड़ी राहत पहुंचाने के लिए नया एलान किया है। राजस्थान Rajasthan में 80 प्रतिशत विकलांगता वाले विशेष योग्यजन को जीवनसाथी बनाने पर कांग्रेस सरकार की ओर से जोड़े को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार ने अन्तरजातीय विवाह के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को भी 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है.
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया है. उन्होंने सामूहिक विवाह अनुदान योजना में देय अनुदान राशि को 18 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए प्रति जोड़ा किया है। सामूहिक विवाह आयोजन में विभिन्न समाज, जाति और धर्म के परिवार सम्मिलित होकर अनेकता में एकता की भावना को साकार कर कम से कम 25 जोड़ों का विवाह करेंगे तो आयोजन के लिए 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.
CM गहलोत को चुनाव में मिलेगा लाभ
बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी अभी से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। राजस्थान में हर पांच साल के अंतराल के बाद सरकार बदलती है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रयास कर रही है कि इस परंपरा को तोड़कर राजस्थान में सत्ता की कुर्सी पर बनी रहे। हाल ही सीएम गहलोत ने बजट में हर वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है. सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट घोषणाएं की हैं।
#valentine day special
#CM Gehlot Announcement
#Handicapped Couple