गैस सिलेंडर ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 400₹ तक सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, चेक करें लिस्ट में आप अपना नाम

महंगाई पर काबू करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। पिछले दिनों प्यास पर निर्यात शुल्क लगाने के बाद सरकार की तरफ से आप गैस सिलेंडर पर बड़ी कटौती की गई है। आपको बता दे सरकार के इस निर्णय के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर ₹200 तक सस्ता मिलेगा। वहीं राजधानी दिल्ली में अब तक गैस सिलेंडर की कीमत 1103 थी जो घटकर 903 रुपए आ गई है। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी।
903 ₹ का हो चुका है सिलेंडर
सरकार के इस कदम पर चुनावी तैयारी के रूप में भी जोड़ा जा रहा है। इस मामले में सोचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कोई कैबिनेट बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200₹ की कटौती करने की जानकारी दी गई । इस मामले के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1103₹ से घटकर 903₹ का रह गया।
400₹ का फायदा होगा इन्हें
सरकार की तरफ से सिलेंडर पर 200₹ की कटौती किए जाने के बाद उज्वला के अभ्यर्थियों को कल 400₹ का फायदा मिलेगा। उन्हें पहले से ही सरकार 200₹ की सब्सिडी दे रही थी। जिससे उन्हें 903 का सिलेंडर पड़ रहा था। लेकिन अब उन्हें 200 ₹ और सस्ता मिलेगा। यानी उज्वला के लाभार्थियों को सिलेंडर 703₹ में मिलेगा । अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पहल पर मकसद परिवारों को महंगाई से राहत देना है।
75 लाख परिवारों को उज्ज्वल का कनेक्शन मिलने के बाद नए लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10. 35 करोड़ हो गई । मध्य प्रदेश में सरकार ने सत्ता में आने पर 500₹ में एलपीजी देने का वादा किया है। कांग्रेस राजस्थान में इसी कीमत पर एलजी उपलब्ध करवा रही है। दोनों राज्यों में नवंबर दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अनुराग ठाकुर ने इस फैसले पर चुनाव से जोड़ने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि यह ओणम और रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मोदी की सरकार की तरफ से उपहार दिया गया है।