home page

NEET, JEE और UPSC में पाना है शानदार रैंक, तो घर बैठे इन एप से करें कंपटीशन की तैयारी

 | 
NEET, JEE और UPSC में पाना है शानदार रैंक, तो घर बैठे इन एप से करें कंपटीशन की तैयारी


रिलायंस ने जब शुरुआती मोबाइल मार्केट में एंट्री मारी थी तो उनकी पंच लाइन थी-कर लो दुनिया मुट्ठी में. आज यह सच हो चुका है. वाकई हम डिजिटल युग में आ गए हैं और बहुत कुछ हमारी मुट्ठी में है. कहा जा सकता है कि सदी के शुरुआती वर्षों में रिलायंस की पंच लाइन अब सच हो चुकी है.


हर समस्या का निदान आपके फोन में है. हर चीज के एप उपलब्ध हैं, जो इंसान का जीवन आसान बना रहे हैं. ये एप पढ़ाई में भी मदद कर रहे हैं. इंजीनियरिंग की तैयारी करनी हो या मेडिकल की, सिविल सर्विसेज तैयारी करनी हो बैंकिंग की, सबके लिए एप उपलब्ध हैं. यहां कुछ ऐसे ही एप के बारे में जानकारी देने का प्रयास है, जो आपका सीखना आसान बना रहे हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA
नेशनल टेस्ट अभ्यास नाम से यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप के माध्यम से नीट और जेईई का अभ्यास किया जा सकता है. इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है. 81 हजार से ज्यादा लोगों की अनुभवजनित टिप्पणियों ने इसे महत्वपूर्ण बना दिया है. इसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने तैयार करके स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराया है.