home page

IND vs AUS: क्या चेतन शर्मा चुनेंगे टीम? आखिरी 2 टेस्ट के लिए होना है सेलेक्शन

IND vs AUS: Will Chetan Sharma choose the team? Selection is to be done for the last 2 tests
 | 
IND vs AUS: क्या चेतन शर्मा चुनेंगे टीम? आखिरी 2 टेस्ट के लिए होना है सेलेक्शन

चेतन शर्मा का नाम पिछले दो दिनों से जितना सुर्खियों में है. उतनी बातें भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के लिए तैयारियों पर भी नहीं हुई. इसकी वजह है चेतन शर्मा के किए खुलासे. उनकी कही वो हर एक बात जो शायद जनता-जनार्दन के बीच नहीं आनी चाहिए थी. चेतन शर्मा के इस रवैये से BCCI खफा है. और, अब ऐसे में एक सवाल बड़ा है कि क्या चेतन शर्मा सेलेक्शन कमिटी की अगली बैठक का हिस्सा होंगे.


दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन अभी सिर्फ पहले दो टेस्ट के लिए ही हुआ था. यानी, बाकी बचे तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम का सेलेक्शन अभी बाकी है. और, संभवत: दिल्ली टेस्ट के बीच में ही उन दो टेस्ट के लिए भी टीम का सेलेक्शन हो. लेकिन क्या इस सेलेक्शन में चेतन शर्मा की भूमिका होगी?

क्या चेतन शर्मा करेंगे टीम इंडिया का सेलेक्शन?
टीम सेलेक्शन और चेतन शर्मा से जुड़ा ये सवाल अचानक उठा है लेकिन बड़ा है. और फिलहाल जो नजर आ रहा है उसके मुताबिक चेतन शर्मा की उस सेलेक्शन मीटिंग में भूमिका पर कुछ भी कहना उचित नहीं है.

रही बात उनके किए खुलासों की तो BCCI से जुड़े सूत्रों ने PTI को बताया कि इस मामले में बोर्ड चेतन शर्मा को खुद को निर्दोष साबित करने का एक मौका देगा, उसके बाद ही अपने फाइनल फैसले पर पहुंचेगा.

चेतन शर्मा वाली घटना का होगा तगड़ा असर
चेतन शर्मा ने जो किया है उसे BCCI के लिए हजम करना कठिन है. लेकिन इस घटना के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इसका असर अब मीडिया के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स के संबंधों पर पड़ेगा. BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने PTI से कहा, ” अब खिलाड़ी या सेलेक्टर्स के संबंध मीडिया के साथ पहले की तरह नहीं होंगे. इस घटना ने भरोसे को तोड़ा है.”


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से दिल्ली में शुरू हो रहा है. नागपुर और दिल्ली वाले टेस्ट के लिए टीम का चयन चेतन शर्मा की ही अगुवाई में हुआ था. लेकिन, अब आखिर के दो टेस्ट में भी वही चीफ सेलेक्टर होंगे, इसे लेकर अभी पिकचर क्लियर नहीं है.