India vs Pakistan: चेन्नई में होगा भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल

Newz World Hindi's
India and Pakistan के बीच राजनीतिक संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं। वहीं जब खेल के मैदान पर यह दोनों टीमें उतरती हैं तो उस वक्त मुकाबला हाईवोल्टेज हो जाता है। इसलिए जहां भी India and Pakistan की भिड़ंत होती है उसे महामुकाबले का नाम दिया जाता है। फिर वो मैदान किसी भी खेल का क्यों ना हो। इस साल asia cup और one day world cup में जहां India and Pakistan की क्रिकेट टीमों की भिड़ंत होने वाली है। तो एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में हॉकी फील्ड पर भी बुधवार 9 अगस्त को इन दोनों टीमों के बीच घमासान देखने को मिलेगा।
इस मुकाबले से पहले ही team india semi final में जगह बना चुकी है। वहीं पाकिस्तान को अंतिम-4 में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वरना उसे चीन के खिलाफ जापान की हार की दुआ करनी होगी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करते हुए अंतिम 4 में जगह बना ली है। वहीं एक मैच टीम इंडिया का जापान के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टीम इंडिया 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम 4 में से एक जीत, एक हार और दो ड्रॉ के साथ 5 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।