शेयर मार्केट में रहा सुपर मंडे, NIFTY पहली बार पहुंचा 20 हजार पार

नई दिल्ली।
Share Market News: National Stock Exchange के Nifty ने आज सोमवार को इतिहास रच दिया है। आज पहली बार निफ्टी ने 20 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे निफ्टी में 185.45 अंकों की बढ़त आई और उसने 20,005.40 के आंकड़े को छू लिया। अडाणी पोर्ट, अडाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और अपोलो हॉस्पिटल जैसे शेयरों में आज तेजी देखि गयी। सितंबर के तीसरे हफ्ते का पहला दिन इन्वेस्टर्स के चेहरे पर खुशी लाया। निफ्टी ने मार्च 2023 से अबतक 15 परसेंट का इजाफा दर्ज किया है। आज अपने शीर्षतम स्तर तक पहुंचने के बाद कारोबार के दौरान आखिरी कुछ मिनटों में इसमें थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली जिस कारण से निफ्टी 20 हजार से नीचे बंद हुआ। सोमवार का कारोबार समाप्त होने तक निफ्टी 176.40 अंकों की बढ़त के साथ 19,996.35 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में भी उछाल
निफ्टी ने आज इतिहास रचा तो सेंसेक्स भी आज पहली बार 67,146 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आज कारोबारियों के लिए सब प्रकार से अच्छा दिन रहा। 528.17 अंक मजबूत होकर आज सेंसेक्स 67127.08 के शीर्ष स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक मार्केट में आई तेजी ने आज सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में सकारात्मक दिशा देने का काम किया। बता दें कि इससे पहले दो दिन पहले यानी पिछले सप्ताह की शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई थी। भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति फिलहाल सुदृढ़ है, इस बात का संकेत हाल में GST कलेक्शन, निजी पूंजीगत व्यय, ऋण वृद्धि और अगस्त के लिए क्रय प्रबंधक सूचकांक देते हैं।
# nifty
# sensex
# business news
# share market news
# Stock Market news
# stock market