home page

जो बाइडेन आज रात्रिभोज में PM मोदी के साथ होंगे शामिल, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत

Joe Biden will attend dinner with PM Modi today, bilateral issues will be discussed
 | 
sd


नई दिल्ली
G 20 Summit 2023: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 9 - 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी20 समिट में शामिल होनें के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने जो बाइडेन को डिनर पार्टी में हिस्सा लेने के लिए न्योता भेजा है। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा भी होगी।


डिनर में शामिल होंगे जो बाइडेन

बता दें कि जो बाइडन प्रेसिंडेंट बनने के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आएंगे। इससे पहले साल 2020 तत्कालीन राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का दौरा किया था। सामने आई जानकारी के मुताबकि, दोनों वैश्विक नेता द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

आज दिल्ली पहुंचेंगे ये वैश्विक नेता

G 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले गेस्ट्स की बात करें तो, नाइजीरिया के प्रेसिडेंट बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, साउथ अफ्रीका के प्रेसिंडेंट रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के पीएम फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे,सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज शाम तक भारत पहुंच रहे हैं।
# G20
# Joe Biden
# pm modi
# dinner party
# G20 Summit