कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ 40वें Birthday Celebration के लिए निकले

News World Hindi's
कटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ अपने 40वें बर्थडे से एक दिन पहले वेकेशन के लिए रवाना हुई हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दोनों एक- दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
विक्की- कटरीना का लुक
एयरपोर्ट पर कटरीना फ्लोरल टॉप और डेनिम जीन्स में दिखाई दीं। इस लुक को उन्होंने व्हाइट शूज और ब्लैक गॉगल्स के साथ कम्पलीट किया। वहीं, विक्की व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्रैक सूट में नजर आए। इस दौरान दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए।
फैंस ने कपल की तारीफ की
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'कटरीना कैफ बेहद खूबसूरत हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक एक'। तीसरे ने लिखा, 'वाह दोनों बहुत अच्छे लगते हैं'। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक नंबर जोड़ी लगती है इनकी'।
कटरीना और विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कटरीना कैफ जल्द ही एक्शन-थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म दिवाली 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा, उनके पास विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस भी है। फैंस उन्हें आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी देखेंगे।
तो वहीं विक्की कौशल के पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं। हाल ही में एक्टर ने एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म मेरे मेहबूब मेरे सनम की शूटिंग पूरी की, जिसमें तृप्ति डिमरी भी हैं। इसके अलावा वह द ग्रेट इंडियन फैमिली, ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे। सैम बहादुर में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं।