home page

जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने कहा, गांधीजी के पास नहीं थी Law की डिग्री, वो थे सिर्फ हाईस्कूल पास

J&K LG Manoj Sinha said, Gandhiji did not have law degree, he was only high school pass
 | 
s

Newz World Hindi's, Jammu । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि महात्मा गांधी के पास लॉ की डिग्री नहीं थी. सिन्हा ने कहा कि लोगों में गांधी जी की डिग्री को लेकर भ्रम है. गांधी जी के पास यूनिवर्सिटी की एक भी डिग्री नहीं थी. वो हाई स्कूल में डिप्लोमा थे. उनके पास कोई डिग्री नहीं थी लेकिन वह पढ़े लिखे थे.


सिन्हा ने दावा किया कि महात्मा गांधी ने कानून का अभ्यास करने के लिए क्वालिफाइड किया था लेकिन उनके पास कोई डिग्री नहीं थी. हां, वे शिक्षित बहुत थे. लोगों के बीच में गांधी जी की डिग्री को लेकर गलत धारणा है. राष्ट्रपिता ने देश के लिए बहुत कुछ किया.

उनके तमाम पहलुओं पर गौर करें तो उनके जीवन में सत्य के आलावा कुछ भी नहीं था. बड़ी से बड़ी चुनौतियों के बाद भी उन्होंने अपने जीवन से सत्य का त्याग नहीं किया. वो अपनी अंतरात्मा की आवाज को पहचानते थे. यही वजह है कि वह राष्ट्रपति बने. सिन्हा की ओर से गांधी जी की डिग्री को लेकर किए गए दावे का वीडियो भी सामने आया है.

मनोज सिन्हा के इस दावे ने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. कई लोगों ने उनके इस बयान को लेकर खिंचाई भी की है. कुछ लोगों ने इसे व्हाट्सऐप ज्ञान भी बताया है तो कुछ लोगों ने रिसर्च करने की नसीहत भी दी है.


#Jk Lg Manoj Sinha
#Mahatma Gandhi
#Manoj Sinha