MIRCHI BABA: रेप के आरोप में सजा काट रहे मिर्ची बाबा को राहत, कोर्ट ने किया बरी

भोपाल
वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को कोर्ट ने बरी कर दिया। वे पिछले साल से भोपाल जेल में बंद थे। एक महिला ने उन पर भभूत में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया था। भोपाल की अदालत ने सबूतों के अभाव में बुधवार को उन्हें बरी कर दिया गया।
पिछले साल 9 अगस्त 2022 को ग्वालियर में पुलिस ने वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही मिर्ची बाबा भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद थे। बुधवार को उन्हें बड़ी राहत मिली जब कोर्ट ने उन्हें रेप के आरोप से बरी कर दिया। जस्टिस स्मृता सिंह की अदालत ने उन्हें बरी करने का फैसला सुनाया। उन्हें सबूतों के अभाव में बरी किया गया। इस मामले में पैरवी कर रहे एडवोकेट श्रीकृष्ण धौसेला ने इस फैसले की पुष्टि की है।
क्या था मामला
रायसेन की 28 साल की महिला को संतान नहीं हो रही थी। महिला ने आरोप लगाया था कि संतान उत्पन्न कराने का झांसा देकर मिर्ची बाबा ने उन्हें बुलाया और भभूत में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। मिर्ची बाबा की ओर से कहा गया था कि वे नागा साधु हैं। संन्यास की दीक्षा लेते वक्त विधि विधान से कई प्रक्रियाएं कराई जाती है। इसके बाद वे शारीरिक संबंध बनाने की क्रिया में असमर्थ हैं। विद्वेष के कारण उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था।
दिग्विजय के लिए किया था यज्ञ
मिर्जी बाबा नाम से चर्चित इस शख्स वैराग्यनानंद गिरी महाराज है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चाओं में आए। तब मिर्ची बाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (congress leader digvijay singh) की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची से हवन किया था।इसके साथ ही घोषणा भी की थी कि दिग्विजय सिंह चुनाव (mp lok sabha election) नहीं जीते तो वे जल समाधि ले लेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह के सामने खड़ी भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव जीत गई थी। इसके बाद मिर्ची बाबा पर जल समाधि लेने पर सवाल खड़े हो गए थे। काफी समय तक वे गायब रहे फिर एडवोकेट के जरिए उन्होंने भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की परमिशन मांगी थी, हालांकि उनका आवेदन खारिज कर दिया गया था।
Mirchi Baba: हमेशा विवादों में रहते हैं मिर्ची बाबा, जानिए क्या है इनका असली नाम
कांग्रेस के स्टार प्रचारक मिर्ची बाबा रेप के केस में गिरफ्तार, भाजपा नेताओं से भी संबंध
# mirchi baba
# Bhopal
# Digvijay Singh
# MP crime
# MP Police
# Gwalior
# madhya pradesh
# Congress