home page

अब देश में बिना ईंधन व बिजली के चलेगी कार; 29 अगस्त को गडकरी करंगे लॉन्च, जाने कीमत व फीचर्स

 | 
अब देश में बिना ईंधन व बिजली के चलेगी कार; 29 अगस्त को गडकरी करंगे लॉन्च, जाने कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: अगर आप भी इन दिनों नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अगस्त में 100 प्रतिशत इथेनॉल ईंधन वाली कार का अनावरण करेंगे कार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि यह 100 फीसदी बायो इथेनॉल से चलने वाली कार होगी। ईंधन कार के हाइब्रिड सिस्टम के लिए 40% बिजली भी उत्पन्न करेगा। यह कार दुनिया की पहली बीएस 6 फेज-2 इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल होगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि ईंधन से पेट्रोलियम आयात की लागत बचाई जा सकती है। यदि हमें भविष्य में आत्मनिर्भर बनना है तो हमें तेल आयात को शून्य पर लाना होगा।


नितिन गडकरी वैकल्पिक ईंधन और हरित ऊर्जा वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने पिछले साल टोयोटा के फ्लेक्स फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी, जब कंपनी ने टोयोटा कोरोला हाइब्रिड पेश किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो यह टोयोटा की इनोवा या कैमरी जैसी हो सकती है। परिवहन और राजमार्ग मंत्री दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहुंचे। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को वह फ्लेक्स फ्यूल बेस्ड टोयोटा कार लॉन्च करेंगे.


वर्तमान में पेट्रोलियम आयात पर 16 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा बोझ है। इथेनॉल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर है। यह कार 15 से 20 KMPL का माइलेज दे सकती है। ये पेट्रोल की तुलना में अधिक किफायती हैं जो वर्तमान में लगभग 120 रुपये प्रति लीटर भी बिक रहा है।