टीटी अब रेल में अकेले यात्रा कर रही बेटिकट महिला को नहीं उतार सकेगा, रेलवे ने बनाए नए रूल्स

Newz World Hindi's New Delhi
भारतीय रेलवे india railway अपनी सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कोच के डिजाइन से लेकर ट्रेन की रफ्तार, प्लेटफॉर्म तथा ट्रेन कोच की सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे ने सफर में यात्रियों के लिए कई विकल्प खुले रखे हैं। रेलवे ने यात्री फ्रेंडली traveler friendly कुछ नियम बनाए हैं। यह रेलवे के नियम सफर में आपको परेशानी से बचा सकते हैं।
नए नियमों के अनुसार रात में अकेली बिना टिकट महिला अगर सफर कर रही है तो उसे अब टीटी ट्रेन से नहीं उतर सकता है। यदि टीटी या कोई रेल अधिकारी ऐसा करता है तो महिला रेलवे अथॉरिटी railway authority से संबंधित टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है। रेलवे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच टीटी किसी भी ट्रेन यात्री से टिकट नहीं मांग सकता है। क्योंकि इस वक्त यात्री आराम की नींद लेते हैं। लेकिन यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होगा जो रात में ही ट्रेन में सवार हुए हैं।
शिकायत दर्ज कराने पर टीटी के खिलाफ होगी कार्रवाई
कभी-कभी देखने में आया है कि, जल्दबाजी या अन्य किसी कारण से कोई महिला या कोई नाबालिग बिना टिकट ट्रेन में सवार हो जाते हैं। पर उनको डर लगा रहता है कि, टीटी आएगा तो क्या होगा। तो इस परेशानी से बचने के लिए रेलवे ने यात्री फ्रेंडली नियम traveler friendly Rules बनाए हैं। रेल नियम को जानना जरूरी है। रेलवे के नियमानुसार, रात में सफर कर रहीं अकेली बेटिकट महिला या बच्चे को ट्रेन से नहीं उतारा जा सकता। टीटीई को यह निर्देश है। बावजूद इसके अगर कोई टीटीआई ऐसा करता है तो संबंधित महिला, रेलवे अथॉरिटी से संबंधित टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है।
ट्रेन में कब खोल सकते हैं मिडिल सीट
ट्रेन में सफर में स्लीपर क्लास, 3 एसी क्लास के यात्रियों को मिडिल बर्थ middle berth
को खोलने-बंद करने का नियम है। नियमों के अनुसार, रात में 100 से सुबह 6 बजे तक मिडिल सीट को खोला जा सकता है। बाकी के समय में अगर कोई यात्री इसे खोलने की बात कर रहा है तो आप इसकी शिकायत रेलवे अथॉरिटी को कर सकते हैं।
रात में मोबाइल पर गाने नहीं सुन सकेंगे
रेलवे का एक बेहद अहम नियम है कि, रात में आप स्पीकर फोन पर बात करने के साथ.साथ मोबाइल में किसी तरह का ऑडियो या वीडियो नहीं प्ले कर सकते हैं। क्योंकि इस वजह से सहयात्रियों की नींद में खलल पड़ सकती है।
# railway rule
# tte
# woman traveling without ticket
# Indian Railway