home page

NSS स्वयंसेवकों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी सावनपुरा में चलाया सफाई अभियान

कैंपों में श्रमदान करने से व्यक्तित्व और चरित्र का होता है विकास: डा. चरणप्रीत कौर ढिल्लों
 | 
Shah Satnam Ji College of Education

News World Hindi's, Sirsa

सिरसा। शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ  एजुकेशन सिरसा के द्वारा सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैंप का आयोजन  राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी सावनपुरा में किया जा रहा है। कैम्प का शुभारंभ कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर, प्राचार्या डॉ. रजनी बाला व कोऑर्डिनेटर संदीप सिंह के द्वारा किया गया। प्राचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सात दिवसीय कैंप में सभी बच्चों को लगन और मेहनत से काम करना है।

राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के माध्यम से युवा छात्रों में सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। छात्र गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज हित के कार्य करते हैं। एनएसएस में छात्र अपनी इच्छा से श्रमदान करते हैं। जिससे छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का  विकास  होता है। कैम्प कोऑर्डिनेटर संदीप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए एनएसएस से संबंधित बेसिक और महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया।

शिविर के पहले दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में झाड़ू लगाकर और विद्यालय के आसपास स्थानों की साफ-सफाई की। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने विद्यालय के छात्रों को स्वयं की, अपने स्कूल और घर की साफ -सफाई के लिए प्रेरित किया। कूड़े कचरे के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।