भारी बारिश और बाढ़ की वजह से पाकिस्तान-अफगानिस्तान में मचाई तबाही

News World Hindi's
Indian subcontinent में भारी बारिश और बाढ़ जमकर तबाही मचा रही है। बाढ़ और बारिश की वजह से भारत के पड़ोसी देश Pakistan और Afghanistan में अब तक लोगों की मौत हो चुकी है। Afghanistan में मौसमी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ के चलते बीते तीन दिन में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग लापता बताये जा रहे हैं। वहीं Pakistan में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 13 लोगों की मौत हो गई।
More than 30 people died in Afghanistan
Afghanistan के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्ला रहीमी ने रविवार को बताया कि कम से कम 31 लोगों की मौत हो चुकी है, 74 लोग घायल हुए हैं, जबकि 41 अन्य लापता हैं। राजधानी काबुल और मैदान वरदक तथा गजनी प्रांतों में अचानक बाढ़ आई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौतें पश्चिम काबुल और मैदान वरदक में हुई है। रहीमी ने यह भी कहा कि बाढ़ में 250 पशुओं की भी जान चली गई।
13 people died in Pakistan on Sunday itself
इसके साथ ही Pakistan में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रविवार को 13 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले 48 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधिकारी राजा मिर्जा हसन के अनुसार, गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र के स्कर्दू इलाके में, एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।