पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ आज नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश करेंगे

Newz World Hindi's
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने मंगलवार को अहम ऐलान किया। कहा- बुधवार को मैं नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश और समरी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पास भेज दूंगा। शाहबाज सरकार का टेन्योर 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। इसके 3 दिन पहले नेशनल असेंबली भंग करने की बात करके शाहबाज ने सियासी दांव खेला है।
कुछ दिन पहले शाहबाज ने कहा था- जनरल इलेक्शन तय वक्त (अक्टूबर के आखिर या नवंबर की शुरुआत) पर होंगे। इसके साथ ही राज्यों में भी चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि, उनके ही होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने मंगलवार को कहा- मार्च से पहले इलेक्शन कराना मुमकिन ही नहीं है।
सवाल ये है कि पाकिस्तान में जनरल इलेक्शन कब होंगे? शाहबाज ने असेंबली डिसॉल्व करने की सिफारिश 3 दिन पहले क्यों की? यहां ऐसे ही कुछ अहम सवालों के जवाब जानते हैं।