भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री, PM मोदी से होगी मुलाकात- दोनों देशों के लिए खास है ये साल

News World Hindi's, नई दिल्ली, New Delhi।
Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Prime Minister Fumio Kishida) 2 दिनों के लिए सोमवार को भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान किशिदा PM मोदी से मुलाकात करेंगे और जापान की इंडो-पैसिफिक रणनीति और उसकी नई रक्षा नीति पर बातचीत करने वालेल हैं. बताया गया है कि पंद्रह साल पहले PM शिंजो आबे ने पहली बार अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान इंडो-पैसिफिक सहयोग के बारे में बातचीत की थी.
जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के प्रधानमंत्री बुद्धा जयंती पार्क जाएंगे, जहां गौतम बुद्ध के समय की गहरी जड़ों वाले बाल बोधि वृक्ष के दर्शन करेंगे. भारत और जापान के बीच मजबूत संबंध स्थापित हैं. यही वजह रही है कि साल 2000 में वैश्विक भागीदारी, 2006 में रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी और 2014 में विशेष सामरिक और वैश्विक भागीदारी पर बातचीत हुई है. दोनों देश 2006 से लगातार वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करते आ रहे हैं. बीते साल आखिरी बार शिखर सम्मेलन मार्च में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया था.
जापानी के Prime Minister Fumio Kishida और पीएम मोदी मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से बयान जारी करेंगे. Fumio Kishida ने ट्वीट कर कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ बैठक करेंगे. Fumio Kishida ने कहा कि वह भारत में अपने प्रवास के दौरान मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की नई योजना की घोषणा करेंगे. वे फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक के भविष्य के बारे में बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने 10 मार्च को आधिकारिक बयान जारी कर बताया था कि दोनों देश आपसी हित को लेकर द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं.
जापान और भारत इन क्षेत्रों में अहम साझेदार
हालही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि Japan एक महत्वपूर्ण साझेदार है. भारत आपसी बातचीत को लेकर उत्सुक है. उन्होंने पीएम मोदी और Fumio Kishida के बीच होने जा रही चर्चा के तमाम बिंदुओं के बारे में जानकारी दी थी. वहीं, दोनों देशों के लिए यह साल बेहद खास बताई जा रही है क्योंकि जहां भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है वहीं Japan G7 की अध्यक्षता कर रहा है. दोनों मित्र देश के साझेदारी रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर है.
Fumio Kishida
Japan
Narendra Modi
PM Modi