home page

UP में जमीनी विवाद के चलते सो रहे पिता- बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या

चारपाई पर मिले शव, आक्रोशित लोगों ने 6 घरों को फूंका, हालात बेकाबू
 
 | 
े

कौशांबी
कौशांबी में वीरवार रात को तिहरे मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के चलते पिता, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात में सोते वक्त तीनों की गोलियां मार कर हत्या की गई। चारपाई में तीनों के खून से लथपथ शव मिले हैं। वारदात का पता शुक्रवार सुबह 6 बजे चला। जिसके बाद आसपास के लोग भड़क गए। आगजनी-बवाल शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने पड़ोस के 7-8 घरों को फूंक दिया। शक है कि जमीनी विवाद में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। घटना संदीपन घाट क्षेत्र की है।

तिहरे हत्याकांड की वारदात के बाद जिले भर की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। एसपी और प्रशासन के अफसर हालात को कंट्रोल करने की कोशिश रहे हैं। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। हालांकि, हालात अभी कंट्रोल में नहीं हैं। नाराज लोग जगह-जगह पथराव और आगजनी कर रहे हैं।

बेटी-दामाद के साथ विवादित जमीन पर रहता था बुजुर्ग

स
यूपी पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त होरीलाल (62), उनकी बेटी बृजकली (22) और दामाद शिवसागर (26) के तौर पर हुई है। संदीपन घाट पर होरीलाल की जमीन का पट्‌टा है। आसपास के कुछ लोगों से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है। दामाद और बेटी भी झोपड़ी में साथ ही रहते थे। शिवसागर ने पास में ही किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा था।

होरीलाल का इसी झोपड़ी से कुछ दूर पर घर है। वहां उनकी पत्नी और दो नाती रहते हैं। वीरवार देर शाम होरीलाल, बेटी-दामाद के साथ झोपड़ी में आ गए। यहीं, चारपाई बिछाकर बाहर सो गए। सुबह जब आसपास के लोग जगे तो उन्होंने तीनों की चारपाई में खून से लथपथ लाश देखी। इसके तुरंत बाद परिवार भी पहुंच गया।

सोते में ही मारी गोली
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि तीनों को सोते वक्त ही गोली मारी गई है। उनको उठने तक का मौका नहीं दिया गया है। होरीलाल के सिर पर जबकि बेटी के गले और दामाद के सीने में गोली मारी गई है। अहम बात यह है कि 3 बुलेट फायर हुई उसके बाद भी आसपास के किसी को हत्या का पता नहीं चल पाया।


एक ही जमीन पर बता रहे थे दोनों पक्ष कब्जा
पड़ोसियों और रिश्तेदार ने बताया कि 54 बीघा की सरकारी जमीन पर गांव के कुछ लोगों का कब्जा है। उसी जमीन में एक बीघे पर होरीलाल का भी कब्जा था। वहीं, होरीलाल के पड़ोसी भी इसी जमीन पर कब्जा बता रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था।

वीरवार को होरीलाल ने इस मामले में क्षेत्रीय सांसद विनोद सोनकर से मुलाकात की थी। सांसद ने होरीलाल को कब्जा दिलवाने का आश्वासन भी दिया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी से कल शाम को विवाद भी हुआ था। रात में यह वारदात हो गई। होरीलाल के पड़ोसी मौके से फरार हैं।
एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हररायपुर की है। जहां पासी बिरादरी के ससुर, बेटी और दामाद की हत्या कर दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक बेटी गर्भवती भी थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घरों में आगजनी भी कर दी है। घटना की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को कंट्रोल करने में जुटी हुई है। फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।