12वीं के परीक्षा परिणाम में छाए न्यू विकास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल के विद्यार्थी

News World Hindi's, Sirsa
सिरसा। हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में न्यू विकास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। वहीं स्कूल की दो छात्राओं तमन्ना व सिमरन ने जिले में द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल, गांव व अभिभावकों का नाम पूरे जिले में रोशन किया है। स्कूल के एमडी व प्रधानाचार्य रोशन लाल ने बताया कि स्कूल की कॉमर्स संकाय की छात्रा तमन्ना ने 500 में से 491 व सिमरन ने 500 में से 488 अंक लेकर जिले में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने विद्यालय के उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्टाफ द्वारा कराई गई कड़ी मेहनत का परिणाम है कि स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला टॉप किया है।