home page

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा :नूंह में 2 दिन कर्फ्यू

Violence during Vishwa Hindu Parishad's Braj Mandal Yatra in Nuh, Haryana: 2 days curfew in Nuh
 | 
Violence during Vishwa Hindu Parishad's Braj Mandal Yatra in Nuh, Haryana: 2 days curfew in Nuh

News World Hindi's

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है।

नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है।

यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। अमन-शांति की बहाली को लेकर DC प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे फिर से सर्व समाज बैठक बुलाई है।

दरअसल, नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इसमें गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक की मौत हो गई। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।

ऐसे भड़की हिंसा: यात्रा शुरू होते ही पत्थरबाजी, हिंसा और तोड़फोड़
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों का ब्रज मंडल यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। यह नूंह के नल्हड़ स्थित नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़कली चौक से होती हुई फिरोजपुर-झिरका के पांडवकालीन शिव मंदिर और पुन्हाना के सिंगार के राधा कृष्ण मंदिर तक जानी थी।

पुलिस के मुताबिक, दोपहर एक बजे यात्रा बड़कली चौक पर पहुंची तो समुदाय विशेष के लोगों ने नारेबाजी करते पथराव कर दिया। पथराव से यात्रा में भगदड़ मच गई। उपद्रवियों ने गाड़ियों को पलटते हुए आग लगा दी।

पुलिस के सामने ही सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव होता रहा। कुछ लोग वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मदद मांगते दिखे। यह यात्रा हर साल होती है। पहली बार ऐसी हिंसा हुई है।