home page

‘देश में फेस्टिव सीजन शुरू’, G-20 बिजनेस समिट में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?

 | 
‘देश में फेस्टिव सीजन शुरू’, G-20 बिजनेस समिट में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जी-20 बिजनेस समिट को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बात की. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से उत्सव का माहौल है. यह सेलिब्रेशन इनोवेशन का है. पीएम ने बिजनेस लीडर्स से कहा कि आप सभी ऐसे समय में भारत आए हैं, जब हमारे देश में सेलिब्रेशन का माहौल है. फेस्टिव सीजन ऐसे होते हैं, जो हमारी सोसाइटी भी सेलिब्रेट करती है और हमारा बिजनेस भी इसे सेलिब्रेट करता है


जी20 बिजनेस लीडर्स को दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस बार भारत में फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है. ये सेलिब्रेशन है, चंद्रयान के चंद्रमा पर पहुंचने का. पीएम ने कहा कि हमें आपदा से सीख मिलती है. भारत के साथ आज पूरी दुनिया खुश है. आज भारत में सबसे ज्यादा युवा टैलेंट है. भारत के साथ आपकी दोस्ती जितनी मजबूत होगी, उत्नी ही समृद्धि दोनों को मिलेगी. पीएम ने कोरोनाकाल में वैक्सीन एक्सपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि भारत ने पूरी दुनिया की जान बचाई.