G-20, फेक न्यूज, रूस-यूक्रेन जंग, साइबर क्राइम पर क्या बोले PM मोदी, पढ़ें 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अगले हफ्ते होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और इनमें से कुछ तो मेरे दिल के बहुत करीब हैं. दुनियाभर में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की महत्ता पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा विश्व कल्याण के लिए भी एक मार्गदर्शक सिद्धांत साबित हो सकता है.
इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हो रही जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ-साथ रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के खात्मे पर जोर देते हुए बातचीत का रास्ता सुझाया. उन्होंने फर्जी खबरों, साइबर क्राइम, भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने और सबका साथ, सबका विकास जैसे कई मसलों पर अपना जवाब दिया. आइए, जानते हैं उनके इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें…
पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया की नजर अब भारत की ओर है. दुनिया का नजरिया अब मानव केंद्रित हुआ है. ‘सबका साथ, सबका विकास’ अब विश्व कल्याण के लिए भी एक मार्गदर्शक सिद्धांत साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि दुनिया में अब तक जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण चलता रहा है, लेकिन अब इसमें खासा बदलाव आ गया है और मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के रूप में बदल रहा है. यही नहीं भारत इसमें उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है.
2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र होने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र हो जाएगा. हमारे राष्ट्रीय जीवन में अब भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होगी.